राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं। उन्होंने 77 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 17 छक्के लगा चुके हैं। युजवेंद्र चहल ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 13 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन उन्होंने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। चहल इस सीजन आईपीएल के टॉप विकेट टेकर्स में शामिल रहे हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। जायसवाल ने 9 मैचों में 249 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।