मैं जल्द ही काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं- द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में कहा कि मनोज, जेक, कुमार और टीम ने फ्रेंचाइजी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है। हमारे पास जो टैलेंट और संसाधन हैं, उनके साथ हम इस टीम को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। मैं जल्द ही काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। बता दें कि द्रविड़ 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ पांच सीजन तक जुड़े रहे, जहां उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। अब वह फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ टीम की रणनीति पर काम करेंगे।
संगकारा ने की जमकर तारीफ
संगकारा ने कहा कि राहुल क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन पिछले दस सालों में उन्होंने कोच के रूप में जो हासिल किया है, वह अद्भुत है। उनकी कोचिंग में खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें शीर्ष स्तर पर लगातार प्रदर्शन करने के लिए तैयार करने की क्षमता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। मैंने उनके साथ टीम की भविष्य की योजना पर कुछ अच्छी बातचीत की है और वह रिजल्ट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचाया
बता दें कि राहुल द्रविड़ इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रह चुके हैं। इसके बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गए, जहां उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम को 2018 में वर्ल्ड कप जिताया और 2016 में उपविजेता बनाया। उन्होंने भारत ‘ए’ टीम की कोचिंग भी की और एनसीए के क्रिकेट प्रमुख बने। भारत की सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ ने टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 में शीर्ष रैंकिंग तक पहुंचाया। 2023 में एशिया कप जीता, और उसी साल वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम को पहुंचाया। उनका कार्यकाल इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ समाप्त हुआ।