scriptप्रगनानंद आज रच सकते हैं इतिहास, टाईब्रेकर भी ड्रॉ हुआ तो क्‍या होगा, जानें पूरा गणित | r praggnanandhaa vs carlsen who will win the fide chess world cup final if tie breaker is draw know whole scenario | Patrika News
क्रिकेट

प्रगनानंद आज रच सकते हैं इतिहास, टाईब्रेकर भी ड्रॉ हुआ तो क्‍या होगा, जानें पूरा गणित

FIDE World Cup 2023: भारत के स्टार शतरंज प्‍लेयर आर प्रगनानंद और 5 बार के विश्‍व चैंपियन मैगनस कार्लसन के बीच फिडे वर्ल्‍ड कप 2023 की दूसरी क्लासिकल बाजी भी ड्रॉ पर खत्‍म हुई है। आज गुरुवार को दोनों के बीच टाईब्रेकर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले समझते हैं टाईब्रेकर का पूरा गणित क्‍या है?

Aug 24, 2023 / 09:41 am

lokesh verma

r-praggnanandhaa-vs-carlsen-who-will-win-the-fide-chess-world-cup-final-if-tie-breaker-is-draw-know-whole-scenario.jpg

प्रगनानंद आज इतिहास रच सकते हैं इतिहास, टाईब्रेकर भी ड्रॉ हुआ क्‍या होगा?

FIDE World Cup Chess Tournament: भारत के 18 वर्षीय स्टार शतरंज प्‍लेयर आर प्रगनानंद और 5 बार के विश्‍व चैंपियन मैगनस कार्लसन के बीच फिडे वर्ल्‍ड कप 2023 की दूसरी क्लासिकल बाजी भी ड्रॉ पर खत्‍म हुई है। आज गुरुवार को दोनों के बीच टाईब्रेकर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चैंपियन पर फैसला होगा। दूसरी बाजी में डेढ़ घंटे का खेल हुआ और 30 चाल के बाद दोनों ने ड्रॉ पर सहमति जताई। आज खेले जाने वाले ड्रॉ से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर टाईब्रेकर भी ड्रॉ हुआ तो फिर कौन चैंपियन बनेगा? इस मुकाबले से पहले समझते हैं टाईब्रेकर का पूरा गणित क्‍या है?

दूसरी बाजी में नॉर्वे के कार्लसन ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए प्रगनानंद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी को भी काले मोहरों के साथ खेलते हुए कोई परेशानी नहीं हुई। डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में दोनों खिलाडि़यों ने 30 चाल के बाद ड्रॉ करने पर सहमति जताई। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पहली बाजी में 4 घंटे से अधिक के खेल 70 से अधिक चाल के बाद ड्रॉ हुआ था।

टाईब्रेकर में सब कुछ झोंक दूंगा

प्रगनानंद ने दूसरी बाजी ड्रॉ होने के बाद कहा कि वास्तव में मैंने ये नहीं सोचा था कि कार्लसन जल्दी ड्रॉ के लिए तैयार हो जाएंगे। लेकिन, जब मुझे अहसास हो रहा है कि वह ड्रॉ चाहते थे। अब मैं टाईब्रेकर में सब कुछ झोंक दूंगा। क्या वह भविष्य में वर्ल्‍ड कप के आयोजकों को फाइनल से पूर्व एक अतिरिक्त दिन का आराम देने का सुझाव देंगे? इस पर उन्होंने कहा हां अगर ऐसा होता है तो अच्छा रहेगा।

कार्लसन बोले- वह काफी मजबूत है

वहीं, कार्लसन ने कहा कि प्रगनानंद पहले भी बेहद मजबूत खिलाड़ियों के साथ काफी टाईब्रेक खेल चुका है। वह काफी मजबूत है। अगर मेरा दिन अच्छा होगा तो बेशक मेरे लिए अच्छा मौका होगा। मैं फिडे के आयोजकों, डॉक्टरों और नर्सों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा अच्छा इलाज किया। अब मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं।

रेपिड फॉर्मेट में खेला जाएगा टाईब्रेकर

आज रेपिड फॉर्मेट में दो टाईब्रेकर बाजी खेली जाएंगी, जिसमें दोनों को 25 मिनट का समय मिलेगा। हर चाल के बाद प्‍लेयर के समय में 10 सेकेंड जोड़ दिए जाएंगे। दो बाजी में भी नतीजा नहीं निकला तो दो अतिरक्ति बाजी खेली जाएगी, जिसमें दोनों के पास पांच मिनट का समय होगा और हर चाल के बाद खिलाड़ी के समय में तीन सेकेंड जोड़ दिए जाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / प्रगनानंद आज रच सकते हैं इतिहास, टाईब्रेकर भी ड्रॉ हुआ तो क्‍या होगा, जानें पूरा गणित

ट्रेंडिंग वीडियो