scriptपृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, MCA के खुलासे के बाद वायरल हुआ ये पोस्ट | prithvi shaw instagram post viral after mca statement vijay hazare trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, MCA के खुलासे के बाद वायरल हुआ ये पोस्ट

Prithvi Shaw Post Viral: पृथ्वी शॉ को उनकी खराब फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। हाल ही में एमसीए ने भी उनको लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने खुद आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 10:00 am

lokesh verma

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw Post Viral: भारतीय टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आज कल अपनी खराब फिटनेस को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस वजह से मुंबई टीम ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया है। पृथ्‍वी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पृथ्वी शॉ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद अब पृथ्वी शॉ ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

संबंधित खबरें

आप पूरी बात नहीं समझते हैं… 

पृथ्वी शॉ एक तरफ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो वहीं खराब फिटनेस के चलते लगातार आलोचकों का निशाना बन रहे हैं। कह सकते हैं कि उनके करियर में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। इसी बीच शॉ ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि यदि आप पूरी बात नहीं समझते हैं तो इस मुद्दे पर बात नहीं करें। कुछ लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन उनके तथ्‍य आधे होते हैं। पृथ्वी का ये रिएक्‍शन एमसीए अधिकारी अधिकारी के उन पर बयान के बाद आया है।

MCA ने पृथ्वी शॉ पर लगाए कई आरोप

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से पृथ्वी शॉ को बाहर करने की वजह का खुलासा करते हुए एमसीए ने कहा था कि मुंबई क्रिकेट संघ उनके रवैये से नाखुश है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्‍होंने अनुशासनहीनता करते हुए ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और लगातार रात भर होटल से गायब रहते थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम उनकी वजह से 10 खिलाड़ियों के साथ खेले, क्योंकि गेंद उनके पास से गुजरती तो वह बड़ी मुश्किल से उस तक पहुंचते थे।
यह भी पढ़ें

छलका पाक खिलाड़ी का दर्द, बोले- PCB ने गोल्डन चांस खोया, अब कभी नहीं आएगी भारतीय टीम

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ ने अपना नाम दिया था, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। दिल्ली कैपिटल्स ने कई सीजन के बाद पृथ्वी को रिलीज किया था। मेगा ऑक्शन में उन्‍होंने अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपए रखा था, इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, MCA के खुलासे के बाद वायरल हुआ ये पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो