पीटरसन ने ट्वीट कर दिया भारतीयों को दिया संदेश
केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, ‘नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। उन्होंने टूटी-फूटी हिंदी में आगे लिखा, ‘हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें। ये समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।’ इस मौके पर अपने हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी को भी उन्होंने याद किया और अपने ट्वीट में उन्हें भी टैग किया।’
पीटरसन के ट्वीट पर मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया
पीटरसन के इस ट्वीट का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिया। उन्होंने लिखा इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने टीमों को संकट में देखा है, वह हमसे कुछ कह रहे हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि कोविड-19 से हम सब मिलकर लड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, टेस्ट उपकप्तान अजिक्य रहाणे और बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को भी टैग किया है।
पीटरसन जताया प्रधानमंत्री का आभार
अपने ट्वीट को रीट्वीट करने के लिए पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने इस ट्वीट पर लिखा, ‘शुक्रिया मोदीजी आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है।’