scriptबाबर आजम की कप्तानी जानी तय! अफरीदी समेत ये 3 खिलाड़ी नए कप्तान की रेस में सबसे आगे | pcb may remove babar azam from captaincy shan masood sarfaraz ahmed and shaheen afridi in race for new captain | Patrika News
क्रिकेट

बाबर आजम की कप्तानी जानी तय! अफरीदी समेत ये 3 खिलाड़ी नए कप्तान की रेस में सबसे आगे

Babar Azam Captaincy: वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्‍तानी जानी लगभग तय मानी जा रही है। पाकिस्‍तान टीम के नए कप्‍तान की रेस में शाहीन अफरीदी, शान मसूद और सरफराज अहमद में सबसे आगे बताए हैं।

Nov 14, 2023 / 09:23 am

lokesh verma

babar-azam.jpg

बाबर आजम की कप्तानी जानी तय! अफरीदी समेत ये 3 खिलाड़ी नए कप्तान की रेस में सबसे आगे।

Babar Azam Captaincy: वर्ल्ड कप 2023 में घटिया प्रदर्शन कर बाहर हो चुकी पाकिस्‍तान की टीम स्‍वदेश लौट चुकी है। माना जा रहा है कि पीसीबी बाबर आजम को कप्‍तानी से हटा सकता है या फिर बाबर आजम खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इस पर फैसला पीसीबी के साथ इस हफ्ते होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा। पाकिस्‍तान टीम के नए कप्‍तान की रेस में शाहीन अफरीदी, शान मसूद और सरफराज अहमद में सबसे आगे हैं। बता दें कि पाकिस्‍तान की टीम को वर्ल्‍ड कप 2023 के 9 मैच में से सिर्फ 4 में जीत मिली है और पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं पाकिस्‍तान को अफगानिस्‍तान के हाथों भी शिकस्‍त झेलनी पड़ी है।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ ही न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर पाकिस्‍तान की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ और बाबर आजम के बीच बैठक होगी। इस दौरान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी पर फैसला लिया जाएगा। पीसीबी रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान बना सकता है।

इनको मिल सकती है कप्‍तानी

पीसीबी अगर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का कप्तान बदलता है तो शान मसूद या सरफराज अहमद या फिर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में से किसी एक को कप्‍तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। शाहीन अफरीदी जहां अभी भी टीम का हिस्‍सा हैं तो वहीं शान मसूद और सरफराज अहमद वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सहवाग समेत 3 क्रिकेटर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल



बाबर आजम बतौर कप्‍तान रिकॉर्ड

बाबर आजम के बतौर कप्तान रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनकी कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने 43 वनडे में से 25 मैच में जीत दर्ज की है और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, उनकी कप्‍तानी में खेले गए 71 टी20 इंटरनेशनल में से पाकिस्तान 42 मैच जीते हैं और 23 हारे हैं। जबकि उनकी कप्‍तानी में 10 टेस्ट में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा कि उनकी कप्तानी को लेकर क्या निर्णय होता है।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद आमिर की लाइव शो में फिसली जुबान, बोले- बहन की… फिर मांगी माफी

Hindi News / Sports / Cricket News / बाबर आजम की कप्तानी जानी तय! अफरीदी समेत ये 3 खिलाड़ी नए कप्तान की रेस में सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो