पीसीबी को सर्कस तो उसमें काम करने वालों को बताया जोकर
दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान को ही करनी है, लेकिन पीसीबी इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बजाए अपने खिलाड़ियों के लिए वनडे टूर्नामेंट रख दिया है। ये फैसला पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात को बेहद नागवार गुजरा है। जिसके चलते उन्होंने पीसीबी को सर्कस तो उसमें काम करने वालों को जोकर बता दिया है।
खोल कर रख दी पीसीबी की पोल
यासिर ने यूट्यूब पर कहा कि अब आप ही देख लीजिये आपकी सीरीज खत्म हुई है.. इतने ग्रे एरियास आपके उजागर हुए। आप में फिटनेस की समस्या है, तकनीकी इश्यू हैं, पिच और ग्राउंड की छोटी-छोटी समस्याएं हैं। मैंने सुना कि जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉर्मर भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं और आप वनडे टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता… ऐसे फैसलों को देखकर मुझे कभी-कभी पीसीबी एक सर्कस की तरह लगता है। उसमें जोकर्स जोक होते हैं और ये जोक ही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आ रही है और आप प्लेयर्स को वनडे खिला रहे हैं। शान मसूद के बयान को लेकर साधा निशाना
यासिर ने आगे कहा कि एक तरफ शान मसूद सीरीज हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि खिलाडि़यों ने डेढ़ साल से टेस्ट या प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले और आप इंग्लैंड जैसी बड़ी सीरीज खेलने से पहले वनडे खिला रहे हैं। मुझे तो ये सर्कस लगता है और इसमें काम करने वाले लोग जोकर लगते हैं और फैसले जोक्स लगते हैं।