आपको बता दें कि 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्डकप 2024 का आगाज होगा। इस बार पाकिस्तान की टीम किसी भी हाल में चूकना नहीं चाहती है। पिछले दो संस्करण में टीम को आखिरी मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है. 2021 टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी थी तो 2022 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
इन 29 खिलाड़ियों को मिली है जगह बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सैम आयूब, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, हसिबुल्लाह, साउद शकील, उस्मान खान, मोहम्मद हारिस, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, शदाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, मेहरन मुमताज, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद अली, जमान खान, मोहम्मद वसीन जुनियर, आमिर जमाल, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर।