scriptParis Olympics: नीरज चोपड़ा समेत वो 24 फौजी जो बॉर्डर पर नहीं, ओलंपिक में लहराएंगे तिरंगा, पहली बार दो महिला खिलाड़ी भी शामिल | paris olympics 20224 bound indian contingent has 24 army athlete first time 2 women army players will also feature | Patrika News
क्रिकेट

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा समेत वो 24 फौजी जो बॉर्डर पर नहीं, ओलंपिक में लहराएंगे तिरंगा, पहली बार दो महिला खिलाड़ी भी शामिल

Indian Army Athlete in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा समेत सेना के 24 खिलाड़ी उतरेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।

नई दिल्लीJul 21, 2024 / 07:56 am

lokesh verma

Indian Army Athlete in Paris Olympics 2024
Indian Army Athlete in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने में अब पांच दिन का समय शेष है। भारत के कई एथलीट खेलगांव पहुंच चुके हैं। भाला फेंक स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा समेत सेना के 24 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 सदस्यीय दल में शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं।

जैस्‍मीन और रीतिका पहली बार सेना की टीम में

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैस्मीन लंबोरिया (मुक्केबाजी) और 2023 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रीतिका हुड्डा पहली बार सेना की टीम में शामिल दो महिला खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें

जानें टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट क्या कर रहे हैं अब

सेना के अन्य खिलाड़ी

सेना के अन्य खिलाड़ियों में सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी), सीपीओ तेजिंदर पाल सिंह तूर (शॉटपुट), सूबेदार अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेस), सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया, पीओ मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कूरियन (पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले), जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबाकर (ट्रिपल जंप), सूबेदार तरूणदीप राय और धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Paris Olympics: नीरज चोपड़ा समेत वो 24 फौजी जो बॉर्डर पर नहीं, ओलंपिक में लहराएंगे तिरंगा, पहली बार दो महिला खिलाड़ी भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो