scriptAsia Cup से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को लगा तगड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ चोटिल | pakistani pacer naseem shah suffering injury ahead of asia cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को लगा तगड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

Pakistani Pacer Injured : एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम बड़ा झटका लगा है। पाकिस्‍तानी टीम का एक प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। उनके कंधे में चोट लगी है। इसी वजह से वह लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए करो या मरो का मैच नहीं खेल सके।

Aug 16, 2023 / 01:33 pm

lokesh verma

pakistani-pacer-naseem-shah-suffering-injury-ahead-of-asia-cup-2023.jpg

Asia Cup से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को लगा तगड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ चोटिल।

Pakistani Pacer Injured : एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब दो सप्‍ताह का समय बचा है। पाकिस्‍तान की टीम अपना पहला मुकाबला 30 अगस्‍त को खेलने उतरेगी, लेकिन इससे पहले उसे बड़ा झटका लगा है। पाकिस्‍तानी टीम के प्रमुख गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए हैं। उनके कंधे में चोट लगी है। इसी वजह से लंका प्रीमियर लीग मौजूदा सीजन में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा नसीम शाह आखिरी लीग मुकाबला नहीं खेल सके हैं। जबकि ये मैच कोलंबो स्‍ट्राइकर्स के लिए करो या मरो वाला था। नसीम के नहीं खेलने के चलते कोलंबो को हार का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, कोलंबो स्‍ट्राइकर्स को गॉल टाइटन्स के खिलाफ इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्‍ट्राइकर्स का सफर खत्‍म हो गया। इसके बाद जानकारी दी गई कि नसीम शाह के कंधे में चोट कारण ये मैच नहीं खेल सके। इससे पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम की टेंशन भी बढ़ गई है।

अफगानिस्‍तान सीरीज से पहले हो सकते हैं फिट

नसीम शाह की चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खबर आई है कि कंधे की चोट के कारण उन्हें एलपीएल का मैच में नहीं खिलाने का फैसला लिया गया। नसीम शाह के कंधे में चोट है। उनकी तकलीफ अधिक ना बढ़े, इसलिए उन्‍हें आराम दिया गया है। उम्मीद है कि नसीम शाह अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी खिलाड़ियों में खलबली, 15 से ज्यादा को PCB ने थमाया नोटिस



नसीम के बाहर होने से पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका

नसीम शाह की चोट जल्‍द ठीक नहीं होते है और उन्‍हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा तो पाकिस्तानी टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। क्‍योंकि वह पिछले कुछ समय वनडे क्रिकेट में पाकिस्‍तान के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। उन्‍होंने अभी तक 8 वनडे मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें

कपिल देव की रोहित शर्मा को सलाह, बोले- वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा ये काम

Hindi News/ Sports / Cricket News / Asia Cup से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को लगा तगड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो