दरअसल, कोलंबो स्ट्राइकर्स को गॉल टाइटन्स के खिलाफ इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स का सफर खत्म हो गया। इसके बाद जानकारी दी गई कि नसीम शाह के कंधे में चोट कारण ये मैच नहीं खेल सके। इससे पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की टेंशन भी बढ़ गई है।
अफगानिस्तान सीरीज से पहले हो सकते हैं फिट
नसीम शाह की चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खबर आई है कि कंधे की चोट के कारण उन्हें एलपीएल का मैच में नहीं खिलाने का फैसला लिया गया। नसीम शाह के कंधे में चोट है। उनकी तकलीफ अधिक ना बढ़े, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। उम्मीद है कि नसीम शाह अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों में खलबली, 15 से ज्यादा को PCB ने थमाया नोटिस
नसीम के बाहर होने से पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका
नसीम शाह की चोट जल्द ठीक नहीं होते है और उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा तो पाकिस्तानी टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। क्योंकि वह पिछले कुछ समय वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 8 वनडे मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं।