पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज जमान खान ने ऐलान किया है कि वह उमरान का रिकॉर्ड जल्द तोड़ देंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की टीम के लिए खेलने वाले जमान खान ने ये दावा उमरान से तुलना करने पर किया है। जमान ने कहा है कि वह पीएसएल के इस सीजन में उमरान मलिक को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग का ये सीजन 13 फरवरी को शुरू हो रहा है।
इसी पीएसएल में तोड़ूंगा रिकॉर्ड
जमान खान ने ऐलान किया कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के इसी सीजन में उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि जमान खान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए डेब्यू नहीं किया है। वह अभी तक लिस्ट के 7 और 30 टी20 मुकाबले ही खेले हैं। जबकि, उमरान मलिक भारत के लिए वनडे और टी20 दोनों प्रारूप में खेल रहे हैं, जिनमें उनके नाम 24 विकेट हैं।
यह भी पढ़े – इस बाप-बेटे की जोड़ी ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास, 95 साल में पहली बार हुआ ऐसा
बोले- मुझे रफ्तार की परवाह नहीं
जमान खान ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि आप अगर रफ्तार की बात करते हो तो मुझे उसकी परवाह नहीं है। मुझे प्रदर्शन की परवाह है, क्योंकि यही मायने रखता है। आपकी रफ्तार आपके लिए स्वाभाविक है। बता दें कि जमान की टीम लाहौर कलंदर्स 13 फरवरी को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ उद्घाटन मैच खेलेगी।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े