इकबाल इमाम बन सकते हैं अंतरिम कोच
खबर है कि पाकिस्तान छोड़कर मार्क के न्यूजीलैंड जाने के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच इकबाल इमाम को नए कोच की नियुक्ति तक अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी। मार्क ने कहा कि उन्होंने भारी मन से कोच की जिम्मेदारी से मुक्त होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस काम को करते हुए उन्हें काफी मजा आया। लेकिन इस वक्त उनके सामने परिवार की कुछ जिम्मेदारियां आ गई हैं कि वह उसे यहां रहते हुए नहीं निबटा सकते। इस कारण कोच पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
कोलेस ने कहा कि वह पिछले काफी समय से यह सोच रहे थे। अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ अहम मुकाबले होने हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी ही अपना फैसला बता देना सही रहेगा, ताकि बोर्ड को उनकी जगह कोच का चयन करने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा कि मार्क किन निजी कारणों की वजह से कोच पद को छोड़ रहे हैं, यह उन्हें पता है। उन्हें उम्मीद है पाकिस्तान की महिला टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद भी वह नए कोच की नियुक्ति तक पहले की तरह काम करते रहेंगे। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।