पीसीबी के प्रवक्ता ने फिर वही पुराना राग अलापते हुए कहा है कि भारत के किसी भी दौरे पर टीम भेजने के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी जरूरी है। हम इसके लिए सरकार से संपर्क कर रहे हैं और जैसे ही कुछ फाइनल होता है तो आईसीसी को अपडेट जानकारी दी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि हमने कुछ हफ्ते पहले ही इस संबंध में आईसीसी को साफ कर दिया था, जब टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने से पहले हमारी प्रतिक्रिया मांगी गई थी।
पीसीबी ने शुरू की प्रक्रिया
यहां बता दें कि पीसीबी ने विश्व कप में हिस्सा लेने को लेकर अपनी सरकार से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अब वह आयोजन स्थलों को लेकर आईसीसी से भी जुड़ सकते हैं, जो महज भारत के खिलाफ मैच की बात नहीं है। इसके साथ ही पीसीबी उन वेन्यू पर सुरक्षा टीम को निरीक्षण के लिए भेजेगा, जहां पाकिस्तान टीम के मैच आयोजित होंगे।
वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज की हुई एंट्री
2016 में भी बदलवाया गया था वेन्यू
बताया जा रहा है कि इसको लेकर कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है। यह पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा। दरअसल, कुछ टीम प्रमुख आयोजनों से पहले सुरक्षा व्यवस्था देखती आई हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को पाकिस्तान की सुरक्षा टीम की रिपोर्ट ने धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया था।