MI vs KKR Prediction : मैच से पहले जानें, कौन किस पर है भारी, कौनसी टीम जीतेगी आज का मैच!
गेंदबाज ने मारा था मुक्का!
मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, नॉर्दन के खिलाफ मैच में आजम खान को पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने मजाक—मजाक में मुक्का जड़ दिया। आजम तब तक धीमे—धीमे खेल रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट 100 के करीब था। इसके बाद अचानक आजम खान ने अपना गीयर बदला और 200 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 88 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी में आजम ने 8 सिक्स लगाए। बता दें आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान के बेटे हैं और वो लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं।
KKR vs MI : मुंबई इंडियंस से भिड़ंत से पहले कोलकाता को बड़ा झटका, कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी
आमिर को भी नहीं बख्शा
मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने आजम को मुक्का जड़ दिया था। इसके बाद आजम ने शादाब को तीन लंबे-लंबे सिक्स जड़ दिए। यहां तक उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी नहीं बख्शा। उन्होंने आमिर की गेंदों पर 3 सिक्स लगाए।
RCB vs KXIP: कोहली और डिविलियर्स को एक ही ओवर में आउट कर शमी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
फिटनेस को लेकर आजम पर उठते हैं सवाल
बता दें कि आजम खान की फिटनेस को लेकर पाकिस्तान में अक्सर उनका मजाक बनाया जाता है। उनकी वजन ज्यादा है और इसके चलते उनकी फिटनेस पर काफी सवाल उठाए जाते हैं। अक्सर उन्हें सिफारिशी खिलाड़ी के तौर पर ट्रोल किया जात है। लेकिन आजम में सिक्स लगाने की काबिलियत गजब की है। यही वजह है कि वह मोहम्मद आमिर, शादाब खान जैसे चोटी के गेंदबाजों को भी नहीं बख्शते हैं।