script40 ओवर, 515 रन और 33 छक्के, PSL के इस मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी | Pakistan Super League: Records galore as Multan Sultans clinch another high-scoring thriller against Quetta Gladiators | Patrika News
क्रिकेट

40 ओवर, 515 रन और 33 छक्के, PSL के इस मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

मुल्तान सुल्तांस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उस्मान खान 43 गेंदों पर 120 रन बनाए। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 8 विकेट पर 253 रन ही बना पाई। क्वेटा के लिए ओमेर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 67 और इफ्तिखार अहमद ने 53 रन बनाए।

Mar 12, 2023 / 09:40 am

Siddharth Rai

psl.png

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 28वां मैच क्वेटा ग्लैडिएडटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। इस मैच में 40 ओवर में 500 से ज्यादा रन बने और मात्र 11 विकेट गिरे। इतना ही नहीं दर्शकों को इस मैच में सिक्स की बरसात भी देखने को मिली। इस मैच में टोटल 33 सिक्स लगे और अंत में मुल्तान ने क्वेटा को 9 रन से हरा दिया।

मुल्तान सुल्तांस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह पीएसएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल है। मुल्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने तूफानी बल्लेबाजी की। उस्मान और रिजवान ने 10 ओवर्स में 157 रनों की सजेदारी कर सब को चौंका दिया। इस दौरान उस्मान खान ने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह पीएसल इतिहास किसी प्लेयर का सबसे तेज शतक था। उस्मान खान ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी रिले रोसो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक दिन पहले पेशावर जाल्मी के खिलाफ 41 गेंदों में शतक बनाया था।

उस्मान खान ने अपनी इस आतिशी पारी में 279.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 120 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और नौ सिक्स शामिल थे। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 29 गेंदों पर 55 रनकी पारी खेली। रिजवान ने अपनी पारी में छह चौके और दो सिक्स लगाए। इनके अलावा टिम डेविड (नाबाद 43 रन) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 23 रन) ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान को रिकॉर्डतोड़ 262 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

263 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 8 विकेट पर 253 रन ही बना पाई। क्वेटा ग्लैडिएटेस ने भी तूफानी शुरुआत करते हुए 15 ओवर में 172 रन ठोक डाले। लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 9 रन से हार गई। क्वेटा ग्लैडिएटेस के लिए ओमेर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 67 और इफ्तिखार अहमद ने 53 रन बनाए। मुल्तान सुल्तांस की ओर से अब्बास आफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

इस दौरान अब्बास आफरीदी ने मोहम्मद नवाज, उम्मेद आसिफ और उमर अकमल को चलता करके हैट्रिक भी ली। मुल्तान सुल्तान की पारी में 17 और क्वेटा ग्लैडिएट्स की इनिंग्स में कुल 16 सिक्स लगे। इस जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तांस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सफर समाप्त हो गया।

इस मैच में 515 रन बने। इससे पहले 2022 में दक्षिण अफ्रीका टी20 चैलेंज में टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में कुल 501 रन बने थे। तब टाइटन्स ने 271 और नाइट्स ने 230 रन बनाए थे। इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ कि रनचेज के दौरान किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में 250 रन का आंकड़ा छुआ है। साल 2016 में न्यूजीलैंड की स्थानीय टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने ओटागो के खिलाफ टागेट का पीछा करते हुए 248 रन जड़ दिए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / 40 ओवर, 515 रन और 33 छक्के, PSL के इस मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो