बोले- अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल सकी पहचान
दरअसल, इहसानुल्लाह ने पीएसएल सीजन 10 के ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद आधिकारिक तौर पर पीएसएल को अलविदा कहा था। उनका मानना है वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें अब तक वह पहचान नहीं मिल सकी है, जिसके हकदार हैं। उन्होंने पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में नाराजगी जताते हुए कहा कि ये अब संन्यास के फैसले को वापस लेने का निर्णय वह सोच-समझकर ले रहे हैं।
‘दोस्त और परिजनों ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था’
इहसानुल्लाह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि संन्यास लेने के लिए उन्होंने कोई प्लानिंग नहीं की थी। मैंने भावनाओ में बहते हुए कल संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया कि पीएसएल ड्राफ्ट में शामिल नहीं किए जाने के बाद मेरे दोस्त और परिजनों ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था। इसी वजह से गुस्से में मैंने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। 2023 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
बता दें कि पीएसएल-8 में इहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तान के लिए खेले और उन्होंने 22 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें पाकिस्तान की टी20
क्रिकेट टीम में चुना गया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च 2023 में डेब्यू किया और न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी खेले। फिर उनका चयन पाकिस्तान की वनडे टीम में हुआ। हालांकि कोहनी की चोट के चलते वह बाहर हो गए और उनके रिहैब पर भी काफी विवाद हुआ।