दरअसल, ईसपीएनक्रिकेइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने वर्ल्ड कप से पहले पहले सोमवार 25 सितंबर को दुबई जाकर कैंप करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत उसे 27 सितंबर को हैदराबाद की फ्लाइट पकड़नी थी। क्योंकि पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में दो वॉर्मअप मैच खेलने हैं।
पाकिस्तान टीम को अब तक नहीं मिला वीजा क्लीयरेंस
रिपोर्ट के अनुसार, वीजा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तान को दुबई में कैंप करने का प्लान रद्द करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम बुधवार को लाहौर से सीधे दुबई पहुंचेगी और फिर वीजा मिलते ही उसी दिन हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। पीसीबी के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और स्टाफ को हैदराबाद रवाना होने से पहले भारत से जरूरी वीजा की अनुमति मिल जाएगी।
एशियन गेम्स 2023 का भव्य उद्घाटन आज, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
मुंबई आतंकी हमले के बाद से तनातनी
यहां बता दें कि वीजा में देरी की समस्या कोई नई नहीं है। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच यात्रा सीमित ही रही है। इसके बाद से भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सिर्फ एक द्विपक्षीय सीरीज हुई है। जब पाकिस्तान की टीम 2012-13 में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई थी। वहीं, 2006 के बाद से भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाक का दौरा नहीं किया है।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम। ट्रैवलिंग रिजर्व : जमान खान, अबरार अहमद और मोहम्मद हारिस।