गौरतलब है कि पाकिस्तान में 29 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी का कोई टूर्नामेंट आयोजित होगा। ऐसे में पीसीबी की कोशिश है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर नहीं जाए और वो ही उसकी मेजबानी करे। यदि आईसीसी पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनता है तो इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकता है।
आईसीसी के सामने तीन विकल्प
1. पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो
आईसीसी के सामने पहला विकल्प यह है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित हो लेकिन भारतीय टीम के पाक आने पर अभी तक संशय कायम है।
2. हाईब्रिड मॉडल
भारतीय टीम यदि पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाती है तो आईसीसी एशिया कप की तरह हाईब्रिड मॉडल अपना सकता है। इसमेें भारत के मैच यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकते हैं।
3. टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में हो
यदि पीसीबी हाईब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किसी दूसरे दौर में करा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान ही होगा। बीसीसीआई को इस महीने के अंत तक देना होगा जवाब
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी मौखिक तौर पर भारत सरकार से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने की अनुमति मांगी है, लेकिन बीसीसीआई को इस महीने के अंत तक हर हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लिखित में जवाब देना होगा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी या नहीं। इसके लिए बीसीसीआई भारत सरकार को पत्र लिखेगी और उसके बाद जो जवाब आएगा, उसके बाद पूरी तस्वीर साफ होगी।
सिर्फ तीन महीने का समय बाकी
आईसीसी के लिए मुश्किल यह है कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उसके पास सिर्फ तीन महीने का समय बचा है। ऐसे में आईसीसी ने भी बीसीसीआई से कहा है कि उसे आधिकारिक तौर पर बताया जाए की टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की स्थिति में आईसीसी को अन्य विकल्पों के बारे में भी सोचना होगा।
11 नवंबर को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी होगा
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम जारी करेगा। हालांकि अभी मैचों का वैन्यू जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के मुकाबले कहां खेलेंगी, यह तय नहीं है।
भारतीय टीम के मैच लाहौर में प्रस्तावित
इससे पहले, पीसीबी प्रस्तावित कार्यक्रम आईसीसी को भेज चुका है। इसके तहत, टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को न्यूजीलैंड और 01 मार्च को पाकिस्तान से होगा।
मुश्किल में पीसीबी… टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले जिन स्टेडियम में खेले जाने हैं, वे अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं। पाकिस्तान ने आईसीसी को 31 दिसंबर तक की डेटलाइन दी थी, लेकिन अब पीसीबी ने कहा है कि जनवरी तक स्टेडियम का पुन:निर्माण पूरा हो जाएगा। हालांकि यदि और देरी होती है तो तकनीकी तौर पर भी आईसीसी इस टूर्नामेंट को कही और स्थानातंरित कर सकता है।