आपको बता दें कि बाबर आजम पर हमेशा से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में रखने का आरोप लगता रहा है। कई टीम में गुटबाजी की भी खबरे सामने आई हैं लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर हो रही है, वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान पाकिस्तान की टी20 टीम और सहयोगी स्टाफ के बीच एक प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली साइट विजेता होती।
कोच ने दिया बाबर आजम का साथ
इसी दौरान सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए गए लेकिन उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज, जो इस समय सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं, वह जाने लगते हैं। उससे पहले बाबर उन्हें रोकते हैं और कोच अजहर महमूद उन्हें धक्का मार कर हटा देते हैं। जिसके बाद वहाब को ये बात अच्छी नहीं लगती है और वह दूर जाकर खड़े हो जाते हैं।