लेकिन दूसरे मैच में टीम ने जोरदार वापसी की और पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। वहीं तीसरे मुक़ाबले में श्रीलंका को 82 रनों के बड़े अंतर से हरा नेट रनरेट भी ठीक कर लिया। लेकिन भारत ने रविवार को एक बार फिर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली और जीता हुआ मैच मात्र 9 रन से गवां दिया।
भारत ने पाकिस्तान को दूसरे मुक़ाबले में बुरी तरह से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान की टीम मात्र 105 रन पर सिमट गई थी और भारत ने यह लक्ष्य आसानी से पा लिया था। बावजूद इसके पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुआ है और अब भी जगह बना सकता है। अगर पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 रन से जीत जाये, या चेज़ करते हुए 9.1 ओवर में लक्ष्य को पा ले तो नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा।
लेकिन अगर इस मैच में न्यूज़ीलैंड जीत जाती है तो ज्यादा अंक के आधार पर वह सीधे सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगी और भारत और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे।