इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाक के लिए सबसे ज्यादा अजान अवैस ने 130 गेंद पर 10 चौके की मदद से 105 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान साद बेग ने अर्धशतक लगाया। बेग ने 51 गेंद पर एक सिक्स और आठ चौके की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं शाजेब खान 88 गेंद पर चार चौके और तीन सिक्स की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मुरुगन अभिषेक ने दो विकेट झटके।
इससे पहले भारत ने नौ विकेट खोकर 259 रन बनाए थे। भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सबसे ज्यादा आदर्श सिंह ने 62 रन बनाए। उनके अलावा उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया। अर्शिन कुलकर्णी 24 और रूद्रा पटेल एक रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने चार विकेट लिए। आमिर हसन और उबैद शाह ने दो-दो विकेट लिए। अराफत मिन्हास ने एक विकेट झटका।