पाकिस्तान को मिली बेहद खराब शुरुआत
जिम्बाब्वे के 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बेहद ही खराब शुरुआत मिली। पाक ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (1) का विकेट गवां दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बारिश के चलते खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 21 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से घोषित किया गया।
सिकंदर रजा रहे मैच के हीरो
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 19, कामरान गुलाम ने 17 तो साईम अयूब ने 11 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा, शॉन विलियम्स और ब्लेसिंग मुजाराबानी ने दो-दो विकेट लिए। सिकंदर रजा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। रिचर्ड एन्गरावा ने खेली 48 रन की पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से रिचर्ड एन्गरावा ने 48, सिकंदर रजा ने 39, तड़िवनाशे मारुमानी ने 29, शॉन विलियम्स ने 23 और ब्रायन बेनेट ने 20 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की ओर से आगा अली सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन तो आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन और हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।