scriptPAK vs BAN Test Series 2024: टेस्ट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, घर में घुसकर 2-0 से पीटा | pak vs ban 2nd test bangladesh beat pakistan by 2-0 in test cricket history wins 2nd test by 6 wickets | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs BAN Test Series 2024: टेस्ट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, घर में घुसकर 2-0 से पीटा

PAK vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर पहली बार सूपड़ा साफ कर दिया है। रावलपिंडी में खेले गए दोनों टेस्ट में मेजबान टीम चारों खाने चित्त हो गई।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 03:10 pm

Vivek Kumar Singh

Bangladesh Test Record
PAK vs BAN Test Series 2024: 3 सितंबर 2024 की तारीख बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। बांग्लादेश ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन 185 रन के लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। बांग्लादेश ने साल 2000/2001 में पहला टेस्ट सीरीज खेला था, जहां उन्हें भारत ने 1-0 से हराया। बांग्लादेश को टेस्ट में पहली जीत साल 2013 में मिली, जब उन्होंने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म किया।

2015 में मिली थी पहली सीरीज जीत

2015 में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराकर पहली टेस्ट सीरीज जीती। साल 2017 में इंग्लैंड को हराकर पहली बार किसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत का स्वाद चखा। 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज को हराकर किसी बड़ी टीम के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीती। 3 सितंबर 2024 की वह तारीख तय हो गई, जिस दिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर सीरीज में उनका सूपड़ा साफ कर दिया।
इससे पहले दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ 172 रन पर ही ढेर हो गई थी। हसन महमूद और नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 के स्कोर पर ढ़ेर कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। बंगलादेश को जीत के लिए सिर्फ 184 रन बनाने हैं। आज पाकिस्तान ने कल के 12 रन पर 2 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सईम अयूब और शान मसूद ने संभल कर खेलते हुए अभी पारी के स्कोर को 47 तक ले गये थे कि तसकीन अहमद ने सईम अयूब को 20 के स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। 17वें ओवर में नाहिद राणा ने शान मसूद को पवेलियन भेज दिया। बाबर आजम (11), सऊद शकील (एक) रन बनाकर आउट हुए।
एक समय पाकिस्तान ने 81 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में मोहम्मद रिजवान ने 43 और आगा सलमान ने नाबाद 47 रन की पारी खेल पारी को फिर संभाला। हसन महमूद ने 37वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद के चार बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की दूसरी पारी 46.4 ओवर में 172 के स्कोर पर सिमट गई। बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट विकेट लिये और नाहिद राणा को चार विकेट मिले। तसकीन अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया। बंगलादेश ने लंच टाईम तक छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं और अभी उन्हें जीत के लिए 148 रनों की जरूरत है।
इससे पहले रविवार को लिटन कुमार दास शतकीय और मेहदी हसन मिराज की रनों अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर बंगलादेश ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार 12 रन से पिछड़ने के बाद हसन महमूद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था। टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज खुर्रम शहजाद की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश टीम के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मात्र चार खिलाड़ी दहाई संख्या के स्कोर में पहुंचे जिसमें शतकवीर लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद और शादमन इस्लाम शामिल है।
बंगलादेश की पारी 78.4 ओवर में 162 के स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट और मीर हमजा के अलावा आगा सलमान ने दो दो विकेट लिए। पाकिस्तान की 12 रनों की छोटी बढ़त के बाद दूसरी पारी में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 3.4 ओवर में मात्र नौ रन पर दो विकेट गवां दिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN Test Series 2024: टेस्ट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, घर में घुसकर 2-0 से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो