क्रिकेट

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में ये ऐप, पाकिस्तान सुपर लीग को दिया तगड़ा झटका

Pahalgam Attack: मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

2 min read
Apr 24, 2025
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ (ANI)

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसारन घाटी में एक खौफनाक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हुए। इस हमले के बाद पूरे देश की जनता बदले की आग में जल रही है। हर कोई तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की निंदा की और उन्हें सजा देने की बात कही। हालांकि उससे पहले फैनकोड ने एक्शन लिया और पाकिस्तान सुपर लीग को तगड़ा झटका दे दिया।

फैनकोड ऐप भारत में पाकिस्तान सुपर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध करवा रहा था। टीवी पर पीएसएल के मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखे जा सकते थे। हालांकि अब फैनकोड ने पाकिस्तान सुपर लीग को भारत में दिखाने से मना कर दिया है। उसने आगे के मैचों के शेड्यूल और पूराने मैचों के हाईलाइट्स को भी अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। हालांकि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स ने मैचों की सीधा प्रसारण को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है कि पाकिस्तान सुपर लीग के मैच पहले की तरह दिखाए जाते रहेंगे या बंद कर दिए जाएंगे।

कब, कहां और कैसे हुआ हमला?

22 अप्रैल 2025 को दोपहर के लगभग 2:30 बजे होंगे तभी घाटी में हलचल मची, जहां 7 आतंकियों ने M4 कार्बाइन और AK-47 जैसे हथियारों से पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें से 5 आतंकी पाकिस्तान से थे और 2 स्थानीय थे। आतंकवादियों ने कैमरे का उपयोग करते हुए हमले की रिकॉर्डिंग भी की। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें 25 भारतीय नागरिक और 1 नेपाल का नागरिक था। इस दौरान 20 से अधिक लोग घायल हुए।

Pahalgam Attack के पीछे कौन था और क्यों?

द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गुट माना जाता है। TRF ने दावा किया कि यह हमला कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों की बसावट के विरोध में किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लया। गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के तुरंत बाद उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई और पहलगाम जाकर स्थिति का जायजा लिया। भारत-पाकिस्तान के बीच मुख्य भूमि सीमा (अटारी-वाघा बॉर्डर) को बंद किया या। इंडस जल संधि को निलंबित कर दिया गया।

Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर