29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार में पागल अख्तर करना चाहते थे किडनैप, अब हुई ये खतरनाक बीमारी

सोनाली इतनी खूबसूरत हैं के एक समय था जब उनकी खूबसूरती के कायल पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर भी थे। अख्तर सोनाली के प्यार में इतने लट्टू हो गए थे के उन्हें किडनैप करना चाहते थे।

2 min read
Google source verification
akhtar

इस बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार में पागल अख्तर करना चाहते थे किडनैप, अब हुई ये खतरनाक बीमारी

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे आज एक बेहद दर्दनाक बीमारी से जूझ रहीं है। सोनाली कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दाल कर की है। सोनाली इतनी खूबसूरत हैं के एक समय था जब उनकी खूबसूरती के कायल पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर भी थे। अख्तर सोनाली के प्यार में इतने लट्टू हो गए थे के उन्हें किडनैप करना चाहते थे।

अख्तर का दिल आया था सोनाली पर
जी हां! रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर सोनाली से बेइंतहा प्यार करते थे और उन्हें किडनैप करना चाहते थे। एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने ये स्वीकार किया था कि वो सोनाली को पसंद करते थे। शोएब ने बताया कि वो सोनाली को बहुत पसंद करते हैं। उनकी फिल्में को देखकर ही उनका दिल सोनाली पर फिदा हो गया था। इतना ही नहीं शोएब ने इसके बाद जो कहा उससे वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। शोएब ने कहा कि वो सोनाली को प्रोपोज़ करने के मूड में थे और सोनाली द्वारा प्रपोज़ल एक्सेप्ट न करने की स्थिती में उनका किडनैप तक कराने पर उतारू हो गए थे। अख्तर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले साथी खिलाड़ियों का कहना है के अख्तर अपने पर्स में सोनाली की तस्वीर रखते थे।

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर किया
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली आज सोनाली कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से जूझ रहीं है। सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी इस बीमारी का जिक्र किया। सोनाली ने लिखा " कभी-कभी जब आपको जरा भी उम्मीद नहीं होती जिंदगी अचानक आपको अजीब से मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। हाल ही में मुझे हाई-ग्रेड कैंसर डायग्नोज हुआ है, जिसके बारे में वाकई में हमें पता तक नहीं चला। हल्के दर्द के चलते कुछ टेस्ट करवाए, जिससे ऐसी रिपोर्ट आई जिसकी उम्मीद तक नहीं थी। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे चारों तरफ मजबूती से खड़े हैं और पूरा साथ दे रहे हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत और उन सबकी आभारी हूं। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं। हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं। मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है।''

Story Loader