टिम साउदी न्यूजीलैंड के शानदार तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 टेस्ट मुकाबले खेले और 30.26 की औसत के साथ 391 विकेट हासिल किए। साउदी ने 161 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया और 221 विकेट लिए। उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.17 की औसत के साथ 164 विकेट हासिल किए। साउदी ने 54 आईपीएल के मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए थे। साउदी ने 2008 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मैक्लीन पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अंतिम टेस्ट भी इसी टीम के खिलाफ खेला। साउदी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ शानदार जोड़ी बनाई और कीवी टीम को कई मैच जिताए।
साउदी ने टेस्ट में चटकाए हैं 391 विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड सर रिचर्ड हेडली के नाम जो एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी रह चुके हैं। हेडली ने अपने करियर में 431 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। अंतिम टेस्ट में टिम साउदी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 11 ओवर में 46 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि इस पारी में उन्होंने बल्ले से 10 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 23 रनों की पारी खेली थी। साउदी ने दूसरी पारी में 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से और दूसरा 323 रनों से जीता था।