इंग्लैंड ने 280 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 125 रन पर ऑलआउट कर पहली पारी के आधार पर 155 रन की बढ़त बनाई थी। वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 427/6 पर पारी घोषित कर पहली पारी की बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 583 रन लक्ष्य दिया था। हालाकि इसके जवाब में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम ब्लंडेल ने शानदार शतक ठोका। उन्होंने इसके लिए 102 गेंद का सामना किया और 13 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में नाथन स्मिथ 42 रन, डेरिल मिचेल ने 32 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 16 रन का योगदान दिया।
हैरी ब्रूक और जो रूट रहे जीत के हीरो
न्यूजीलैंड पर दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक और जो रूट रहे। हैरी ब्रूक ने शतक (123) जड़कर इंग्लैंड की लड़खड़ाती हुई पहली पारी को ओली पोप (66) संग 174 रन की साझेदारी कर संभाला जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अर्द्धशतक (55) जड़कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। वहीं, पहली पारी में केवल 3 रन बनाकर आउट होने वाले धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में शानदार शतक (106 रन, 130 गेंद, 11 चौके) जड़कर न्यूजीलैंड को 583 रन का लक्ष्य देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स चमके
इंग्लैंड के गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने पहली पारी में 4-4 खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को आउट कर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 125 रन पर ऑलआउट कर दिया, वहीं दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 3 विकेट, जबकि क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में गस एटकिंसन ने 1 विकेट चटकाए।