scriptIPL 2025 का पहला रिटेंशन आया सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, हैदराबाद ने इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया हैरान करने वाला फैसला! | No Travis Head Sunrisers Hyderabad Can Retain Heinrich Klaasen Pat Cummins Abhishek Sharma Ahead Ipl 2025 Mega Auction | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 का पहला रिटेंशन आया सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, हैदराबाद ने इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया हैरान करने वाला फैसला!

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन खिलाड़ियों में ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम नहीं है।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 01:12 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad Retention IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 नवंबर कर दिया गया है।
इसी बीच पहली रिटेंशन लिस्ट सामने आई है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मात्र तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम नहीं है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर रिटेन करने का फैसला किया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और फ्रेंचाईजी के कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये और युवा भारतीय खब्बू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को हैदराबाद 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। अभिषेक को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी। हालांकि फ्रेंचाईजी ने अभी अधिकारी ऐलान नहीं किया है। बता दें कि पैट कमिंस आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये में बिके थे।
हैदराबाद ने हेड के अलावा भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन नहीं किया है। पिछले सीजन में क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 16 मैचों में 171 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे। शायद यही वजह है कि सनराइजर्स उन्हें सबसे ऊपर रिटेन करना चाहती है। अभिषेक ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 484 रन बनाए थे। वो पिछले सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने कुल 36 छक्के लगाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 का पहला रिटेंशन आया सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, हैदराबाद ने इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया हैरान करने वाला फैसला!

ट्रेंडिंग वीडियो