भारत और दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है। दक्षिण अफ्रीका ने 8 मुक़ाबले खेले हैं और आठों में जीत हासिल की है। वहीं भारत ने सात मुक़ाबले खेले हैं और सातों में उन्हें जीत मिली है। ऐसे में जो भी टीम खिताब जीतेगी वह टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे चैम्पियन बन जाएगी। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने अभियान में श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश, नेपाल, अमरीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफ़ग़ानिस्तान को हराया है। वहीं भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया है। वहीं कनाडा के खिलाफ उनका मुक़ाबला बारिश से धुल गया था।
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत ने सभी मैच जीतकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन तब उन्हें फ़ाइनल में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 और 2014 में फाइनल में प्रवेश किया था। भारत को 2007 में जीत मिली थी।