सुरक्षा कारणों से पाक आना नामंजूर-
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट ग्रेग बार्कले ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है। बता दें कि करीब 9 साल के बाद पिछले साल पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिेकेट की वापसी हुई थी। वर्ल्ड इलेवन के साथ-साथ श्रीलंका औऱ जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड का पाकिस्तान में क्रिेकेट खेलना प्रस्तावित था। लेकिन अब पाकिस्तान में होने वाले ये मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे।
अक्टूबर में पाकिस्तान में होना था सीरीज-
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। पहले न्यूजीलैंड बोर्ड ने पाकिस्तान में खेलने पर सहमति जता दी थी। लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था के कारण पाकिस्तान आने से मना कर चुकी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें जो सुरक्षा रिपोर्ट मिली है उससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को निराशा होगी। वो हमारे जरिए पाकिस्तान में क्रिकेट की दोबारा वापसी कराने की सोच रहे थे। लेकिन हमारे फैसले से उन्हें निराश होना पड़ा। हालांकि वो काफी अच्छे है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमारे फैसले का स्वागत करेंगे।
15 साल पहले पाकिस्तान गई थी कीवी टीम-
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के टूर पर साल 2003 में गई थी। उसके बाद से न्यूजीलैंड की टीम अब तक पाक टूर पर नहीं गई। 2008 में लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम के बस पर हुए आंतकी हमला के बाद दूनिया की अन्य टीमों ने भी पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। लंबे इंतजार के बाद पिछले साल पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई थी।