नीदरलैंड ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। ओपनर विक्रमजीत सिंह की जगह वेस्ले बर्रेसी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने भी एक बदलाव किया। नवीन उल हक की जगह नूर अहमद को मौका मिला है। अफगानिस्तान की टीम छह मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उसकी नजर चौथी जीत पर है। वहीं, नीदरलैंड ने छह मैच में दो जीते हैं और वह आठवें नंबर पर है।
दोनो टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।