बारिश के चलते इस मैच को 50 ओवर से घटाकर 43-43 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा आर्यन दत्त ने आखिरी में 9 गेंद पर 23 रन का कैमियो दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने दो – दो, केशव महाराज और गेराल्ड कोएत्जी ने एक – एक विकेट झटके।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट खोती चली गई और 42.3 ओवर में 207 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए। मिलर ने 52 गेंद में 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा केशव महाराज ने नाबाद 40, गेराल्ड कोट्जे ने 22, हेनरिक क्लासेन ने 28 और क्विंटन डिकॉक ने 20 रनों की पारी खेली। डच टीम के लिए रोल्फ वान डर मर्व ने 9 ओवर में मात्र 34 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा पॉल वान मीकेरेन, बास डी लीडे और लोगन वन बीक ने दो – दो विकेट झटके। वहीं कॉलिन एकरमैन को एक विकेट मिला।
यह नीदरलैंड की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की पहली हार। यह दूसरी बार है जब नीदरलैंड ने आईसीसी इवैंट में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में डच टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सुपर-12 राउंड में हराया था। जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।