नेपाल ने टॉस जीतकर ली बल्लेबाजी
नेपाल के कप्तान पारस खादका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस पारी में नेपाल की ओर से एकमात्र अर्धशतक 16 साल के किशोर बल्लेबाज रोहित पॉडेल (55) ने बनाया। इस अर्धशतक की बदौलत नेपाल ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। उनके अलावा ज्ञानेंद्र मल्ला 44 रनों का योगदान दिया। संयुक्त अरब अमीरात की ओर से अमीर हयात और इमरान हैदर ने तीन-तीन विकेट लिए।
नेपाल की घातक गेंदबाजी के सामने बिखरी यूएई की टीम
नेपाल की ओर से जीत के लिए दिए गए 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम सोमपाल कामी (33 रन देकर 5 विकेट) और संदीप लछीमाने (24 रन देकर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने ताश की पत्तों की तरह बिखर गई और वह मात्र 97 रन बना सकी। इस तरह से वह 145 रनों से हार गई। यूएई की तरफ से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकें और इमरान हैदर शून्य पर नाबाद रहे। मात्र चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच सके।
तोड़ा आफरीदी और तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इस मैच में रोहित पॉडेल सबसे कम उम्र में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस क्रम में शाहिद आफरीदी और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रोहित ने 16 साल और 146 दिन की उम्र में अपना वनडे इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के नाम था। आफरीदी ने वर्ष 1996 में नैरोबी में 102 रन की पारी खेली थी। उस समय आफरीदी की उम्र 16 साल 217 दिन थी। इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे।
रोहित वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले विश्व के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले साल 3 अगस्त, 2018 को किया था। उस समय रोहित की उम्र 15 साल 335 दिन थी। वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वेटा में 1996 में 14 साल 233 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
रोहित पॉडेल अब तक लिस्ट ए के 14 और टी-20 के एक मैच खेल चुके हैं।