scriptमहज 83 मिनट में सबसे तेज शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड | mushfiqur rahim fastest odi century for bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

महज 83 मिनट में सबसे तेज शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

Mushfiqur Rahim : बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने महज 83 मिनट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाकर हमवतन शाकिब अल हसन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से महज 60 गेंदों पर शतक लगाया है।

Mar 21, 2023 / 10:12 am

lokesh verma

mushfiqur-rahim-fastest-odi-century-for-bangladesh_1.jpg

महज 83 मिनट में सबसे तेज शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास।

Mushfiqur Rahim Fastest ODI Century : बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने महज 83 मिनट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाकर हमवतन शाकिब अल हसन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से महज 60 गेंदों पर शतक लगाया है। इससे पहले शाकिब अल हसन ने 63 गेंदों में यह कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ 2009 में बुलावायो में किया था। बता दें कि रहीम 34वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 349 बनाए, जो कि एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश का सर्वोच्च कुल है। इससे वनडे सीरीज के पिछले मैच में बांग्लादेश ने 338 रन बनाए थे। शतक के साथ ही रहीम ने 7000 एकदिवसीय रन भी पूरे कर लिए हैं। शाकिब और तमीम इकबाल के बाद इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के वह तीसरे बल्लेबाज बन गए है।

रहीम का 9वां वनडे शतक

रहीम के नाम अब 9 एकदिवसीय शतक हैं, जो इकबाल की अगुआई वाली सूची में शाकिब के बराबर हैं, जिनके नाम पर 14 शतक हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने दो दिन पहले ही आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 338 रन बनाए थे, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 333 रनों को पीछे छोड़ते हुए वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर था।

रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत

बांग्लादेश ने 183 रनों से शानदार जीत दर्ज की है, जो रनों के मामले में उनकी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में रहीम के शानदार शतक, नजमुल हुसैन शान्तो के 77 गेंदों पर 73 रन और तौहीद ह्रदयॉय ने 34 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर 349/6 का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़े – दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर करने की कही बात!

Hindi News/ Sports / Cricket News / महज 83 मिनट में सबसे तेज शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो