लाइव बातचीत में कही ये बात
एक स्पोर्ट्स एंकर से लाइव बातचीत में पैरी को बताया गया कि मुरली विजय उनके साथ डिनर पर जाना चाहते हैं तो इस पर चुटकी लेते हुए पेरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि डिनर के पैसे वही खर्च करेंगे। इसके बाद गंभीर होकर पैरी ने कहा कि यह सुनकर उन्हें अच्छा लगा कि मुरली विजय उनके साथ डिनर पर जाना चाहते हैं।
महिला बिग बैश लीग का कर रही हैं इंतजार
एलिस पैरी ने बातचीत में यह उम्मीद भी जताया कि जब कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म होगा और मैदान पर क्रिकेट की वापसी होगी तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ही मैदान पर उतरेगी। पैरी ने कहा कि कोविड-19 का खतरा कम होने के बाद सबसे पहले महिला बिग बैश लीग से ही क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। बता दें कि एलिस पैरी ने अब तक अपने करियर में 8 टेस्ट, 112 वनडे और 120 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।