मुरली विजय ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा है कि आज विनम्रता के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हैं। उन्होंने लिखा कि 2002 और 2018 की यात्रा मेरे जीवन में सबसे शानदार साल रहे हैं। वह बीसीसीआई के साथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार की ओर से दिए गए अवसरों के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
‘सपने को हकीकत बनाने वालों का धन्यवाद’
विजय ने आगे लिखा कि टीम के सभी साथियों, कोच, मेंटर व सपोर्ट स्टाफ के साथ खेलना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इसलिए वह आप सभी को मेरे सपने को हकीकत बनाने में मदद के लिए धन्यवाद करता हूं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए उतार-चढ़ाव के दौरान जिन क्रिकेट फैंस ने ने मेरा समर्थन किया, उनका भी बहुत-बहुत आभार। आपका समर्थन मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा।
बता दें कि मुरली विजय ने जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेले, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल सका। इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया।