रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 329 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस तरह मुंबई ने कुल 450 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। आखिरी दिन मुंबई के मोहित अवस्थी 51 रन और तनुश कोटियन 114 रन बनाकर नाबाद रहे।
सरफराज खान चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
सरफराज खान ने मुंबई की ओर से पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक (222) जड़ा था। इस पारी के दौरान उन्होंने 286 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और 4 छक्के लगाए। इस शानदार पारी के लिए सरफराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 97 रन और तनुश कोटियन ने 64 की पारी खेली थी। तनुश कोटियन ने दूसरी पारी में शानदार नाबाद शतकीय पारी से पहले तीन विकेट भी चटकाए। वहीं, रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में मुकेश कुमार ने पांच विकेट झटके।
अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक से चूके
अभिमन्यु ईश्वरन ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में शानदार 191 रनों की पारी खेली। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बखूबी साथ मिला। ध्रुव जुरेल ने शानदार 93 रन बनाए। हालाकि सारांश जैन ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए लेकिन रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम मुंबई पर दबाव बनाए रखने में विफल साबित हुई। 1997 सत्र के बाद मुंबई ने पहली बार और कुल 15वीं बार ईरानी कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।