मशरफे मुर्तजा एकदिवसीय टीम की छोड़ी कप्तानी, बांग्लादेश के हैं सबसे सफल कप्तान
2019 एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के बाद से बाहर हैं धोनीमहेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान खेला था। विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद से वह मैदान पर नहीं उतरे हैं। अब वह 29 मार्च से आईपीएल में क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। इसके बाद सेक लगातार ऐसी खबरें आती रही कि महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को विराम देने का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन न तो वह मैदान पर उतरे और न ही अपने संन्यास को लेकर कुछ कहा।
टीम मैनेजमेंट को फैसला बता चुके हैं धोनी : प्रसाद
नए मुख्य चयनकर्ता का घोषणा होने के बाद एक मीडिया से बातचीत के दौरान अब एमएसके प्रसाद ने यह खुलासा कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी अपना फैसला चयन समिति और टीम मैनेजमेंट को बता चुके हैं। यह एकदम स्पष्ट है। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह इसका खुलासा नहीं कर सकते, क्योंकि यह गोपनीय है। उन्होंने कहा कि बेहतर यही है कि जो भी उनके, चयन समिति और टीम मैनेजेमेंट के बीच तय हुआ है वह उन्हीं के बीच रहे।
बता दें कि नए केंद्रीय सालाना अनुबंध से भी महेंद्र सिंह धोनी को बाहर कर दिया गया है। इसके बावजूद यह कयास लग रहे हैं कि आईपीएल में अगर धोनी पूरी तरह फिट रहे और उनका प्रदर्शन बेहतर रहा तो वह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके संकेत टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली देते रहे हैं। अब नए मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी ने भी दिए हैं।