scriptएमएस धोनी ने आखिर क्यों बदला अपना लुक, हेयर स्टाइलिस्ट ने खोल दिया राज | ms dhoni why did grow his hair the secret is finally revealed by mahi hair stylist aalim hakeem | Patrika News
क्रिकेट

एमएस धोनी ने आखिर क्यों बदला अपना लुक, हेयर स्टाइलिस्ट ने खोल दिया राज

एमएस धोनी का नया हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि आखिरी आईपीएल के लिए माही ने नया लुक रखा है। इसी बीच इसी बीच माही को नया हेयर स्‍टाइल देने वाले मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट आलिम हकीम धोनी का ये राज खोल दिया है।

Oct 03, 2023 / 02:03 pm

lokesh verma

ms-dhoni-why-did-grow-his-hair-the-secret-is-finally-revealed-by-mahi-hair-stylist-aalim-hakeem.jpg

एमएस धोनी ने आखिर क्यों बदला अपना लुक, हेयर स्टाइलिस्ट ने खोल दिया राज।

एमएस धोनी का नया लुक सामने आया है। हेयरस्टाइल के लिए हमेशा मशहूर रहे माही का ये नया लुक ऐसा है, जो अच्‍छे-अच्‍छे बॉलीवुड स्‍टार को मात दे दे। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2023 का खिताब जिताने के बाद आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन होगा। इस सीजन के बाद वह क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। इस‍िलिए अपने आखिरी सीजन को खास बनाने के लिए ही एमएस धोनी ने अपना हेयर स्‍टाइल भी बदला है। इसी बीच माही को नया हेयर स्‍टाइल देने वाले मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट आलिम हकीम धोनी का ये राज खोल दिया है। उन्‍होंने बताया कि आखिर धोनी ने ऐसा लुक क्‍यों रखा है?

महेंद्र सिंह धोनी को पहली बार मुंबई में गणेश उत्‍सव के दौरान लंबे बालों के साथ देखा गया था। इसके बाद उनके कई फोटो और वीडियो भी वायरल हुए। हाल ही में उनकी नए लुक के साथ कई फोटो वायरल हुईं, जिनमें वह बॉलीवुड स्‍टार जैसे लुक में नजर आ रहे हैं। जिसके माना जाने लगा कि वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 की तरह लंबे बाल रखकर अपने आखिरी सीजन में फैंस को सरप्राइज देंगे।

आलिम हकीम ने खोला माही का राज

एमएस धोनी के लंबे बालों को लेकर क्रिकेट के गलियारों में कयास लगाए ही जा रहे थे कि उन्‍हें ये नया लुक देने वाले मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने खुद ही माही का ये राज खोल दिया। हकीम ने धोनी के नए हेयर स्‍टाइल की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो पोस्‍ट होते ही वायरल हो गईं।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से, जानें कब, कैसे और कहां देखें लाइव



इस वजह से नए लुक में दिखे धोनी

आलिम हकीम ने फोटो के साथ पोस्‍ट में लिखा कि एमएस धोनी ने मुझे एक फोटो दिखाई थी, जो उनके एक फैन ने बनाई थी। उस फोटो को देख मैं एकदम पालग हो गया। फिर हमने फैसला किया कि धोनी अपने बाल नहीं कटवाएंगे। बाल बढ़ने पर मैं उनके बालो को उसी तरह से काटकर स्‍टाइल दूंगा। मैं माही के लंबे बालों का बड़ा फैन हूं।

यह भी पढ़ें

एशियन गेम्स में नेपाल को 23 रन से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

Hindi News / Sports / Cricket News / एमएस धोनी ने आखिर क्यों बदला अपना लुक, हेयर स्टाइलिस्ट ने खोल दिया राज

ट्रेंडिंग वीडियो