सीएसके अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर कर सकती है रिटेन
माना जा रहा है कि सीएसके अपने सुपरस्टार को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करेगी और आईपीएल मेगा नीलामी में एमएस धोनी को बेचने की जहमत नहीं उठाएगी। वहीं, हरभजन सिंह चाहते हैं कि सीएसके एमएस धोनी को अपना नंबर-1 पिक बनाए। संभावना है कि धोनी को सीएसके अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है।
आईपीएल खेलने के लिए तैयार एमएस धोनी
एमएस धोनी ने कहा है कि मैं क्रिकेट के आखिरी कुछ सालों का आनंद लेना चाहता हूं। जब आप क्रिकेट को एक पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं तो इसे खेल की तरह ही आनंद लेना मुश्किल हो जाता है। मैं यही करना चाहता हूं। यह आसान नहीं है। भावनाएं आती रहती हैं, प्रतिबद्धताएं होती हैं। मैं अगले कुछ सालों तक खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं। ‘मुझे खुद को 9 महीने फिट रखना है’
वहीं, फिटनेस संबंधी चिंताओं पर बात करते हुए धोनी ने दावा किया कि उन्हें खुद को 9 महीने तक फिट और तैयार रखने की जरूरत है, ताकि वह ढाई महीने आईपीएल खेल सकें। इसके लिए उचित योजना की जरूरत है। धोनी ने कहा कि मुझे खुद को 9 महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं ढाई महीने आईपीएल खेल सकूं। आपको इसकी योजना बनाने की जरूरत है, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना चाहिए।