एमएस धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है। वह आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है। धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। रांची के रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति 1000 करोड़ से अधिक है। आईपीएल से जहां वह हर सीजन में 12 करोड़ रुपये सैलरी पाते हैं। वहीं, विभिन्न व्यवसायों में भी उन्होंने निवेश कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 1070 करोड़ रुपये है।
सलाना कितना कमाते हैं धोनी
एक अनुमान के अनुसार धोनी प्रति माह चार करोड़ रुपये कमाते हैं। इस तरह उनकी वार्षिक आय करीब 50 करोड़ रुपये है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में अभी सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर एमएस धोनी 2024 का आईपीएल भी खेले तो उनकी कमाई खास इजाफा होगा।
फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी में धोनी का शेयर
एमएस धोनी केवल क्रिकेट में रुचि नहीं रखते हैं, उनका अन्य कई खेलों से बड़ा लगाव है। वह देश भर में 200 से ज्यादा जिमों के मालिक हैं, उनके ये सभी जिम स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले संचालित होते हैं। एमएस धोनी को फुटबॉल से भी बेहद लगाव है। इसलिए उनका इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चेन्नईयन एफसी में भी शेयर है।
BCCI के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सचिन-युवराज संग खाया खाना
रेसिंग के साथ फिल्मों में भी लगाया है पैसा
माही को बाइक्स से कितना गहरा लगाव है, यह तो सब जानते हैं। लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि वह इससे भी कमाई करते हैं? आपको बता दें कि प्रतिष्ठित सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वह एक रेसिंग टीम में भी वह सहमालिक हैं। धोनी फरवरी 2016 में लॉन्च हुई सेवन के ब्रांड एंबेसडर हैं और इसके फुटवियर प्रोडक्ट के मालिक भी हैं। इसके अलावा उनकी एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी है।