scriptIndia vs Australia: कल रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बन सकते हैं नंबर वन | Most sixes in t20 international rohit sharma india vs Australia | Patrika News
क्रिकेट

India vs Australia: कल रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बन सकते हैं नंबर वन

India vs Australia: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले T20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास T20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड, अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। T20 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं।

Sep 19, 2022 / 09:30 pm

Mohit Kumar

Rohit Sharma

Rohit Sharma

India vs Australia 1st T20: ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। कल दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला पीसीए स्टेडियम, मोहाली में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह 2 सिक्स लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह ऐसा करने वाले T20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। आइए आपको बताते रोहित शर्मा कौन-सा खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं
रोहित हासिल कर सकते हैं ये खास उपलब्धि:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। अभी तक रोहित शर्मा ने कुल 171 सिक्स T20 मैचों में लगाए हैं। वहीं पहले पायदान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल मौजूद हैं जिन्होंने कुल 172 सिक्स लगाए हैं। तो इस हिसाब से रोहित शर्मा को मात्र दो सिक्स की आवश्यकता होगी, मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए। ऐसा करते ही वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें

3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Australia: कल रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बन सकते हैं नंबर वन

ट्रेंडिंग वीडियो