ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। अभी तक रोहित शर्मा ने कुल 171 सिक्स T20 मैचों में लगाए हैं। वहीं पहले पायदान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल मौजूद हैं जिन्होंने कुल 172 सिक्स लगाए हैं। तो इस हिसाब से रोहित शर्मा को मात्र दो सिक्स की आवश्यकता होगी, मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए। ऐसा करते ही वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा