भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। वह वनडे क्रिकेट में 1 साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि कुंबले ने साल 1996 में 32 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 61 विकेट झटके थे, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट रहा था।
मिलिए रोमानिया के टेनिस स्टार इली नसतासे से, जिसने 2500 महिलाओं के साथ किया रोमांस
4) शेन वार्नपूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। वैसे वार्न के नाम सदी की सबसे ज्यादा घुमावदार गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड भी है। बता दें कि साल 1999 में वार्न ने 37 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 62 विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सईद अजमल (Saeed Ajmal) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। बता दें कि वह अपने एक्शन के चलते आईसीसी द्वारा कुछ वक्त के लिए क्रिकेट में बैन भी रहे थे। हालांकि साल 2013 में उन्होंने 33 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 62 विकेट अपने नाम किए थे। और वह वनडे क्रिकेट में 1 साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है।
दोस्तों इस लिस्ट में दूसरे और पहले नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूर्व गेंदबाज और कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) मौजूद है। उन्होंने लगातार दो बार यह कारनामा किया था। गौरतलब है कि साल 1996 में उन्होंने 33 वनडे मुकाबले खेलते हुए, कुल 65 विकेट निकाले थे जबकि ठीक इसके 1 साल बाद 1997 में 36 मुकाबले खेलते हुए कुल 69 विकेट निकाले थे।