ये है डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल ट्रीटमेंट है। इसमें पहले आपके सिर के उस हिस्से को मापा जाता है, जो गंजा हो चुका है। फिर सिर के पीछे के हिस्से से उतनी मात्रा में फॉलिकल्स निकालकर, जहां बाल नहीं हैं वहां लगाए जाते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल मुख्य रूप से पुरुषों के गंजेपन को दूर करने के लिए किया जाता है।
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट के लाभ और सावधानी
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इससे आपकी हेयरलाइन सही और सुरक्षित रहती है। इसके साथ ही इस तकनीक में बराबर छूरी पर सभी बाल ट्रांसप्लांट होते हैं। इसमें बालों की वॉल्यूम और डेंसिटी भी ठीक रहती है। इस ट्रीटमेंट को कराने से पहले और कराने के बाद एक्सर्ट के डाइट प्लान को फॉलो करना होता है। इस तकनीक में किसी तरह का दर्द या कोई चीर-फाड़ नहीं की जाती है। इसमें रिजल्ट्स 100 फीसदी नेचुरल मिलते हैं।
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च
डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट के खर्च की बात करें तो भारत में अब यह ज्यादा महंगा नहीं रह गया है। इसमें खर्च का आंकलन आपके गंजेपन वाले स्थान को मापकर तय किया जाता है। भारत में इसकी कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है, जो दो-तीन लाख तक जा सकती है।