scriptऑस्ट्रेलिया को सता रहा भारत के पेस अटैक का डर, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान | mohammed shami absence big loss for india cant underestimate reserve pacers says andrew mcdonald | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया को सता रहा भारत के पेस अटैक का डर, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम शमी के स्थान पर आने वाले गेंदबाजों को हल्के में नहीं लेगी।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 01:12 pm

lokesh verma

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम शमी के स्थान पर आने वाले गेंदबाजों को हल्के में नहीं लेगी। उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट में भारत की जीत का उदाहरण भी दिया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही है। उम्मीद है कि शमी बेंगलुरु और इंदौर में बंगाल के दो रणजी ट्रॉफी मैचों में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे हिस्से में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।

‘शमी का न होना भारत के लिए बड़ा नुकसान’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं, जो 2018/19 और 2020/21 में हुई थीं। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मोहम्मद शमी का न होना एक बड़ा नुकसान हैं। हमारे बल्लेबाज उनकी निरंतरता, लाइन और लेंथ की बात करते हैं। बुमराह के साथ उनकी जोड़ी की कमी खलेगी।

‘बिल्कुल भी कम नहीं आंक सकते’

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि हमने पिछले बार देखा कि भारतीय टीम के पास बैकअप थे, जिन्होंने काम किया। इसलिए उन्हें बिल्कुल भी कम नहीं आंका जा सकता। बता दें कि भारत के पास फिलहाल शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ही अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। सिराज की हालिया फॉर्म हालांकि चिंता का विषय रही है।

हम सर्वश्रेष्ठ टीम चुन रहे हैं-  मैकडोनाल्ड

कोच ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को युवा ओपनर सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी, अगर चयन समिति को लगता है कि वह उनके सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में फिट बैठते हैं। कोंस्टास ने इस महीने न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड में दो शतक लगाए हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम यहां और अब के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुन रहे हैं, और अगर इसमें एक युवा खिलाड़ी शामिल है तो हम उस दिशा में जाएंगे।

‘पहला टेस्ट गर्मियों में खेलना हमेशा फायदेमंद’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर खिलाड़ी तैयार हैं तो हमें उन्हें खेलने से नहीं रोकना चाहिए। भारत एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन पहला टेस्ट गर्मियों में खेलना हमेशा फायदेमंद होता है, क्योंकि खिलाड़ी के लिए परिस्थितियां परिचित हैं। इसलिए उनको घर में प्रदर्शन करने के लिए इससे बेहतर मौका और क्या होगा?

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया को सता रहा भारत के पेस अटैक का डर, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो