मोहम्मद शमी ने वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज किया था। उनका आगाज ही काफी धमाकेदार रहा था। भारत-पाकिस्तान के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज भारत 0-2 से गंवा चुकी थी। लेकिन इसके आखिरी मैच में मोहम्मद शमी को मौका मिला और ये उनके करियर का पहला इंटरनेशनल वनडे था।
एक दिवसीय मैचों में मोहम्मद शमी ने अपने गेंदबाजी का जबरस्त लोहा मनवाया। 2014 में जहां मोहम्मद ने एक साल में 38 विकेट चटकाए तो वहीं पिछले वर्ष 2019 में उन्होंने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए एक ही वर्ष में 42 विकेट हासिल कर डाले।
मोहम्मद शमी इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है। मोहम्मद शमी ने ये कीर्तिमान महज 56 एकदिवसीय मैचों के जरिए बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने अपना 100वां विकेट पूरा किया।
मोहम्मद शमी ऐसे दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जिसने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। शमी से पहले ये कारनामा चेतन शर्मा ने कर के दिखाया है। आपको बता दें कि अब तक विश्वकप में कुल 11 ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में हैट्रिक ली है।