IPL13: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 229 का लक्ष्य
पंजाब और सीएसके (KXIP vs CSK) का मैच दोनों टीम के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है दोनों टीम को एक जीत की दरकार है। सीएसके (Chennai Super Kings)को अच्छे स्टार्ट की आवश्यकता है। वहीं गेंदबाजी पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए चिंता का विषय है। राहुल (KL Rahul) और मयंक (Mayank Agarwal)बेस्ट फॉर्म में हैं और रवि विश्नोई (ravi vishnoi)को निरंतर अच्छा परफॉर्म करते देखना अच्छा लग रहा है। अनिल कुंबले की मेंटरशिप में रवि के लिए लाइफचेंजिंग एक्सपीरियंस हो सकता है। दीपक चाहर हर साल की तरह लाजवाब है और हर कंडीशन में विकेट लेने की उनकी ललक टॉप पर ले जा रही है एक और रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
RCB vs RR: IPL 2020 में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने कही यह बड़ी बात
दूसरे मैच में सीएसके पर जीत के बाद हैदराबाद वापस जीत के लिए खेलेगी। पर मुंबई इंडियंस इज लुकिंग वैरी बैलेंस एन स्ट्रांग ऑन द पेपर। पर क्रिकेट में टीम वो जीतती है जो उस दिन अच्छा करती है। रोहित शर्मा, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड आर परफॉर्मिंग सुपरबली, बुमराह इज बैक ऑन द ट्रैक एन राहुल चाहर इज ऑल्सो डुइंग गुड।
IPL-2020 : चैलेंजर्स ने राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
मुंबई इंडियंज इज लुकिंग वैरी बैलेंस साइड पर वहीं इस समय हैदराबाद के डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और राशिद ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के अगेस्ट मैच जिताने में सक्षम हैं। प्रियक गर्ग, अभिषेक शर्मा समद और खलील इनके लिए अच्छा सपोर्ट सिस्टम हो गए हैं। खलील अहमद से नई बॉल से और विकेट निकालने की उम्मीद है। लास्ट मैच में वो अच्छे रिदम में दिखे। हैदराबाद को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
IPL-2020 : श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 18 रनों से दी करारी मात
शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के महिपाल लोमरोर को परफॉर्म करते देख अच्छा लगा और वो मौका मिलने पर गेंदबाजी में भी टीम के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। राजस्थान के प्लेयर्स को आईपीएल में परफॉर्म करते देख अच्छी अनुभूति देता है। आज सुपर संडे में दोनों मैच संडे स्पेशल बनाने वाले हैं।