पहले थे सचिन के फैन
चेन्नई सुपर किंग्स के सुपर फैन जो धोनी पर अपनी जान छिड़कते हैं, जिन्हे आपने भी कई बार मैच के दौरान कभी पीले तो कभी भारतीय तिरंगे के तीन रंगो में रंगे देखा होगा । आपको बता दें उनका नाम सर्वानन है । धोनी के इस सुपर फैन के साथ कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी । आईपीएल के दौरान धोनी को चेन्नई में फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था । अब धोनी तो उन्हें मिले नहीं तो लोगों ने धोनी के फैन सर्वानन पर ही गुस्सा निकाल दिया। आज सर्वानन का जन्मदिन है । धोनी से पहले सर्वानन सचिन के फैन थे लेकिन धोनी द्वारा 2007 में भारत को टी-20 वर्ल्डकप दिलवाने के बाद उनकी रूचि धोनी की तरफ बढ़ती गई ।
गौतम ने दी बधाई-
अपने शरीर पर धोनी का नाम लिखावा कर धोनी के लिए अपने प्यार को दर्शाने वाले सर्वानन को 2007 में केवल धोने से एक ऑटोग्राफ चाहिए था । सर्वानन बताते हैं तब धोनी का चेन्नई से कोई कनेक्शन नहीं था न ही उनका किसी क्रिकेटर से लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था । 2008 में आईपीएल के कारण धोनी चेन्नई आएं और तभी दोनों की पहली मुलाक़ात हुई । उसके बाद से ही सर्वानन का धोनी के लिए जुनून बढ़ता गया । उसके बाद अपने शरीर को रंग कर धोनी को सपोर्ट करने वो हर जगह पहुंच जाते थे । घरवालों और दोस्तों ने समझाया भी लेकिन सर्वानन कहां किसी की सुनने वाले थे । धीरे-धीरे उन्हें भी लोग किसी सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करने लगे । उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतारें लगने लगी। आज अपना जन्मदिन माना रहे सर्वानन को सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम ने ट्वीट कर बधाई दी है ।