शोएब अख्तर ने खोल दी पाकिस्तान की पोल, दानिश कनेरिया को हिंदू होने की मिलती थी ‘सजा’
2019 में ही भारत को मिल गया टेस्ट का बेस्ट ओपनर!
मयंक अग्रवाल ने इस साल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 872 रन बनाए हैं। मयंक ने 2019 में 2 बेहतरीन दोहरे शतक जड़े हैं, जो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ आए थे। इसके अलावा मयंक ने तीन शतक भी जड़े हैं। साल 2019 में मयंक ने दो हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। मयंक का टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 है। 2019 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में मयंक के बाद अजिंक्य रहाणे का नंबर आता है, जिन्होंने 642 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 612 रन बनाए हैं।
शिखर धवन की मैदान पर धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी के मैच में जड़ा शानदार शतक
मयंक ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
आपको बता दें कि मयंक को 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। उन्होंने साल 2018 में कंगारू टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी खेला था और मैच की दोनों पारियों में 76 और 42 रन बनाए। मयंक की इस पारी से उम्मीद जगी और उन्हें अगले टेस्ट में भी मौका मिला जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला गया था। इस मैच में मयंक ने 77 रन की पारी खेली। यानी ऑस्ट्रेलिया दौरा मयंक के लिए शानदार रहा पर उनका बेस्ट तो इसी साल आया। इस साल मयंक ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक लगाकर खुद को साबित कर दिया।
मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में 215 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 243 रन की पारी खेली थी।