स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार से थर-थर कांपते हैं बल्लेबाज
अपने प्रदर्शन से निराश हैं गुप्टिल
बता दें कि गुप्टिल के लिए यह विश्व कप अभी तक अच्छा नहीं गया है। वह किसी भी मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बल्ले से बेहतर न कर पाने के कारण काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ मैचों से उन्हें लग रहा है कि वह गेंद पर देर से आ रहे हैं। इस स्थिति का सामना करना मुश्किल है। गेंद पर ज्यादा जल्दी भी नहीं जा सकते, नहीं तो फंसने का खतरा है। उन्होंने कहा कि जब से वह यहां आए हैं, तब के मुकाबले अब आखिरी कुछ दिन नेट्स पर बिताने के बाद अच्छा लग रहा है। वह काफी मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद रन नहीं बना पा रहे है। यह बेहद निराशाजनक है। लोग कह सकते हैं कि वह गुप्टिल से निराश हैं, लेकिन सच में उनसे ज्यादा कोई निराश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आप कोशिश करते हैं कि वह न पढ़ें और सुनें, जो लोग लिख या कह रहे हैं। लेकिन इनसे दूर रहना मुश्किल होता है।
क्रिकेट वर्ल्ड कपः गैर-भारतीयों को नहीं थी टीम इंडिया के लीग दौर में टॉप पर रहने की उम्मीद
टीम इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार : न्यूजीलैंड कोच
वहीं न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि उनकी टीम की तैयारी अच्छी है और खिताबी टक्कर के लिए वे मेजबान इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। वह नहीं मानते कि फाइनल में उनकी टीम अंडरडॉग है। उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि यहां कौन-सी टीम अंडरडॉग है। यह मीडिया की बात है। हम फाइनल में 50-50 के मौके के साथ जा रहे हैं। रविवार को बस हमें इंग्लैंड से थोड़ा बेहतर रहना होगा।
हालात के मुताबिक खेलना होगा
न्यूजीलैंड के कोच ने कहा कि उनकी टीम ने काफी संघर्ष और धैर्य दिखाया है। उन्होंने कहा कि एकदम दोषहीन मैच खेलने की जरूरत नहीं है, बस हमें हालात के मुताबिक खेलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ भी यही किया और 240 का अच्छा स्कोर बनाया। यह हमारे खिलाड़ियों की ताकत है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से पहले 350 के स्कोर की काफी चर्चा हो रही थी। उनकी टीम ने एक बार भी ऐसा स्कोर नहीं बनाया। लेकिन हालात के साथ तालमेल जरूर बैठाया। उन्होंने भारत के साथ सेमीफाइनल मुकाबले पर कहा कि जब मैच शुरू किया था, तब सोचा था कि 300 तक के स्कोर तक पहुंचेंगे, लेकिन जल्द ही पता चल गया कि इस विकेट पर 250 का लक्ष्य अच्छा रहेगा।